Thursday 25 December 2014

happy new year 2015



jokeeees

आदमी-भगवान मेरी मदद करो।
भगवान-क्या हुआ मेरे बच्चे ?
आदमी-भगवान मै क्या करुं ?परिवार के लिए
कमाऊँ
या उनके साथ समय व्यतीत करुं ?
भगवान -मैने तुम्हें मर्द बनाया है,इसलिए तुम
रोजी-
रोटी भी कमाओ और परिवार का ध्यान भी रखो।
आदमी -पर कैसे ?यदि मैं अपनी नौकरी पर ध्यान
लगाता हूं तो परिवार को समय नहीं दे पाता,और
परिवार मे ध्यान लगाऊ तो नौकरी ठीक से नहीं कर
पाता?
भगवान -इसलिए मैंने इतवार बनाया है,इस दिन
को परिवार के साथ बिताओ और बाकी 6 दिन मन
लगाकर नौकरी करो।
आदमी -पर भगवान मै तो police में हूँ ।
भगवान -ओ तेरी!! फिर मुझे माफ करना !!!

gyanendra singh









gyanendra singh


gyanendra singh







gyanendra singh



Jokeeees

एक आदमी पहली बार अपने ससुराल गया।
उसकी पत्नी का नाम कमला था और
साली का नाम बिमला था।
उस गाँव का रिवाज था की पहली बार ससुराल
आने पर एक सप्ताह तक पति-पत्नी साथ
क्या एक-दुसरे के सामने तक नहीँ आते।
ठंड का मौसम था तो पति ने इशारे से एक
पंक्ति मेँ कहा-
"उड़ता पंछी बोल रहा है,
अबकी पाला खुब पड़ेगा।
दो जन मिल के सोते रहना,
नहीँ तो एक जरूर मरेगा॥"
सास समझ गयी की दामाद क्या इशारा कर
रहा है तो उसने भी एक पंक्ति मेँ जवाब दिया-
"कमला संग बिमला सोयेगी,
और तेरे संग तेरा साला।
अपने बुढ़े संग मैँ सोउँगी,
क्या कर लेगा ये पाला॥"